हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकले 161 अपरेंटिस के पद, 15 फरवरी 2020 के पहले करना है आवेदन

इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 सिस्टम से कक्षा दसवीं तो पास की ही हो साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा भी लिया हो. पर यह जरूरी है कि आईटीआई उसी संस्थान से किया हो, जो एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त हो. उच्च शिक्षा प्राप्त जैसे बीई इत्यादि करे उम्मीदार इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये पात्र नहीं हैं. साथ ही अगर कैंडिडेट ने बीए, बीएससी जैसी डिग्री ली हैं, तो भी उसे इसके आधार पर अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जायेगा. इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं.


 


चयन प्रक्रिया –


 


एचसीएल के अपरेंटिस पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. जिसमें से कक्षा दस के अंकों को ज्यादा महत्व दिया जायेगा, 70प्रतिशत और आईटीआई डिप्लोमा को कम, 30 प्रतिशत. जिन पदों के लिये डिप्लोमा करना अनिवार्य नहीं है जैसे मेट (माइंस), इन पदों पर चयन के समय पूरा वेटेज कक्षा दस के अंकों को ही दिया जायेगा.


 


कैसे करें आवेदन –


 


एचसीएल की वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप करने के लिये गवर्नमेंट पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा, इसके लिये सरकारी पोर्टल का एड्रेस है  जब इस पोर्टल पर जायेंगे तो एक सेक्शन दिखायी देगा इसटैबलिशमेंट नाम का. इसमें जाकर मेन्यू में जायें और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड को सेलेक्ट करें. जिसके अंडर आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं. ऐसा करने पर आपको एक यूनीक नंबर मिलेगा जो आपको एचसीएल की वेबसाइट पर आवेदन भरते समय प्रयोग में लाना है. यह प्रक्रिया अनिवार्य है. इसे करे बिना आवेदन पूरा नहीं होगा.


Popular posts
<no title>बीच-बचाव करने लगे।झगड़े में बहादुर अली,उसकी पत्नी जो वर्तमान प्रधान है और उसका एक लड़का घायल हो गये।जिनका मेडिकल उपचार कराया गया व झगड़े करने वाले चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है सभी के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तों की पहचान फिरोज अली पुत्र आरिफ अली,शेर अली पुत्र आरिफ अली,अमन अली पुत्र फिरोज अली और आतिफ अली पुत्र फिरोज अली निवासी गढ़ ग्राम छोलस थाना जारचा के रुप में हुयी।जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 188 /270/ 271 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
23 मार्च को कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन घोषित किया गया था। बावजूद इसके अधिकतर जगहों पर लोग बेपरवाह दिखे। वाहनों की आवाजाही सामान्य दिखी और लोग बेरोकटोक आते-जाते रहे। लॉकडाउन का कहीं कोई असर नहीं दिखा। इसे देखते हुए पीएम मोदी को भी अपील करनी पड़ी की कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और राज्य सरकारों को कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिए।
अपराध पर निरंतर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता मिली जब जारचा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना जारचा पुलिस ने दिनांक 10 अप्रैल 2020 को ग्राम छोलस प्रधान पति बहादुर अली द्वारा पुलिस को सूचना दी कि गांव में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे है।पुलिस मौके पर पहुंची तो क्रिकेट खेल रहे बच्चे पुलिस को देख कर भाग गए।बहादुर अली के दो भाई के लड़के भी क्रिकेट खेल रहे थे।पुलिस से शिकायत करने से नाराज प्रधान पति बहादुर अली के दोनों भाई उससे झगड़ा करने लगे।झगड़ा करते हुए ये लोग घर के बाहर आ गए।उनको झगड़ा करते देख गांव के 20-25 लोग इक्कठे हो कर तमाशा देखने लगे।उसके बाद झगड़े को शांत करने के लिए
रे विश्व में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध द्वारा मीडिया कर्मियों को अच्छी क्वालिटी का मास्क वितरण किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने आज दैनिक लोकमित्र कार्यालय में पहुंचकर सम्पादक संतोष भगवन को लोकमित्र से जुड़े मीडिया कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सम्पादक संतोष भगवन, विश्वनाथ त्रिपाठी विजय कुमार पांडे उमेश कुमार श्रीवास्तव धीरज कुमार पांडे नसीम अहमद आज पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही। इसी तरह लायंस क्लब अवध प्रतापगढ़ इस लॉक डाउन के समय में मास्क , सैनिटाइजर, भोजन आदि वस्तुओं को समस्या पर उपलब्ध करा रहा है।
सुरक्षित रहने हेतु लॉयन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध ने मीडियाकर्मियों को बांटा मास्क-